logo

श्री श्री रविशंकर के 69वें जन्मदिवस पर सेवा दिवस का आयोजन

Mega_Health00.jpg

रांची
ओडिशा के कटक स्थित श्री श्री विश्वविद्यालय में मंगलवार को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का 69वाँ जन्मदिवस अत्यंत श्रद्धा और सादगी से 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन और छात्रों ने इस अवसर को जनसेवा के विविध कार्यक्रमों के माध्यम से विशेष रूप से यादगार बना दिया।
'सेवा दिवस' के तहत रोवर्स एवं रेंजर्स यूनिट और छात्र कल्याण विभाग ने आसपास की सड़कों पर राहगीरों, दुकानदारों और ऑटो चालकों को पेयजल और नींबू शरबत वितरित किया। श्री श्री कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने जलछत्र लगाकर लोगों को तेज धूप से राहत पहुँचाई।


इसी क्रम में, स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग ने पास के गाँवों में ऑस्टियोपैथी चिकित्सा सेवाएँ प्रदान कीं और कृषि विभाग ने स्थानीय वृद्धाश्रमों में खाद्य सामग्री वितरित की। विश्वविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन समिति (IQAC) ने प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत परिसर की सफाई की।
जन्मदिवस की मुख्य गतिविधियों में से एक रहा 'मेगा स्वास्थ्य शिविर', जिसे श्री श्री आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अनुसंधान चिकित्सालय द्वारा धुरुसिअ गाँव (आठगढ़ तहसील) में आयोजित किया गया। यह शिविर टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता के लिए आयोजित किया गया था। इसमें आठगढ़ के बीडीओ आकाश पंडा और एबीडीओ नव कटाकिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। शिविर में 50 से अधिक रोगियों की जांच की गई।


इसके अतिरिक्त, षंढपुर गाँव के आंगनवाड़ी केंद्र में स्थानीय लोगों और बच्चों को आवश्यक सामग्रियाँ वितरित की गईं। गर्मी से पशु-पक्षियों की रक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर ठंडे जल की भी व्यवस्था की गई। इन सभी सेवा गतिविधियों का संचालन विश्वविद्यालय के कार्मिक निदेशक स्वामी सत्यचैतन्य की निगरानी में किया गया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के संयुक्त प्रयासों से यह सेवा दिवस गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के 69वें जन्मदिवस पर एक प्रेरणादायक आयोजन बन गया।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest